डोडा चूरा भराने वाला,6 माह से फरार आरोपी गिरफ्तार

राशमी।(कैलाशचन्द्र सेरसिया) थाना क्षेत्र के पावली से नाकाबंदी के दौरान 6 माह पूर्व एनडीपीएस एक्ट के मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद डोडा चूरा भराने वाले आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी भवानी सिंह मकवाना ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के मामले में 6 माह से फरार डोडा चूरा भराने वाले आरोपी सहनवा निवासी मुकेश जाट पुत्र रामेश्वर लाल जाट को गिरफ्तार किया। तत्कालीन थानाधिकारी रतन सिंह कितावत ने गत 5 मई को पावली-करिथड़ा चौराहे पर नाकाबंदी के दौरान अवैध डोडा चूरा भरकर ले जाने वाली आरोपित ओम प्रकाश को गिरफ्तार कर एवं दो नाबालिगों को डिटेन किया। जिस मामले का अनुसंधान कपासन थानाधिकारी पर्वत सिंह के जिम्मे किया गया था। दौरान अनुसंधान में मुकेश जाट के यहां से अवैध डोडा चूरा भरना बताया गया। आरोपित मुकेश जाट घटना के समय से फरार हो गया था। थानाधिकारी भवानी सिंह मकवाना मय टीम गठित कर कांस्टेबल रामचंद्र,नानू लाल,रामस्वरूप,छोगालाल ने आरोपित की तलाश कर गिरफ्तार किया। मामले को लेकर पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया।